Advertisement

आखिर बिग बॉस के इस ‘ढोंगी बाबा’ का सच क्या है?

अपनी गंदी हरकतों की वजह से बिग बॉस से भगाए गए ओम बाबा अब आपे से बाहर हो गए हैं. रिएलिटी शो बिग बॉस के घर में उन्होंने बवाल मचाया. अब घर से बेआबरू होने के बाद भी चुप होने का नाम नहीं ले रहे हैं.

Advertisement
  • January 10, 2017 6:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : अपनी गंदी हरकतों की वजह से बिग बॉस से भगाए गए ओम बाबा अब आपे से बाहर हो गए हैं. रिएलिटी शो बिग बॉस के घर में उन्होंने बवाल मचाया. अब घर से बेआबरू होने के बाद भी चुप होने का नाम नहीं ले रहे हैं.
 
बिग बॉस में उन पर लड़कियों के साथ आपत्तिजनक व्यवहार के आरोप भी लगे. करोड़ों दर्शकों ने उन्हें जग को यूरिनल की तरह इस्तेमाल करते और सह प्रतिभागियों पर यूरिन फेंकते भी देखा. लेकिन, लगता है कि बिग बॉस से मिली पब्लिसिटी ओम बाबा के सिर पर चढ़ गई है. वह जिस दिन से बाहर निकले हैं सलमान खान को पीटने की धमकी दे रहे हैं.
 
 
अब उन्होंने ये आरोप लगाना भी शुरू कर दिया है कि बिग बॉस में उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया. ​ओम बाबा की हरकतों की वजह से टीवी दर्शकों का कितना मनोरंजन हुआ ये तो नहीं पता लेकिन संत समाज इससे बहुत गुस्से में है. राष्ट्रीय संत परिषद तो ओम बाबा को बहरूपिया घोषित करने के लिए इसी हफ्ते बैठक भी करने जा रही है. 
 
 
इस पूरे मामले में सवाल उठते हैं कि आखिर बिग बॉस के इस ‘ढोंगी बाबा’ का सच क्या है? ओम बाबा पर संत समाज अब तक चुप क्यों था? इन सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज के खास शो ‘टूनाइट विद दीपक चौरसिया’ का स्पेशल एडीशन. वीडियो में देखें पूरा शो. 
 

Tags

Advertisement