Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • AAP-BJP की ‘कूड़ा’ राजनीति में ‘कूड़ाघर’ बना पूर्वी दिल्ली का इलाका

AAP-BJP की ‘कूड़ा’ राजनीति में ‘कूड़ाघर’ बना पूर्वी दिल्ली का इलाका

दिल्ली में कूड़े पर सियासत का आलम ये है कि सियासत कूड़ा हो गई है. पूर्वी दिल्ली में कूड़े का अंबार लगने लगा है. जहां भी जाएं बदबू से पूरा वातावरण दम घोटू है, लोग परेशान हैं.

Advertisement
  • January 9, 2017 5:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली में कूड़े पर सियासत का आलम ये है कि सियासत कूड़ा हो गई है. पूर्वी दिल्ली में कूड़े का अंबार लगने लगा है. जहां भी जाएं बदबू से पूरा वातावरण दम घोटू है, लोग परेशान हैं. गुरुवार को अपने बकाया पैसे की मांग को लेकर  सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन शुरु किया और शुक्रवार से हड़ताल पर हैं. नतीजा ये कि दिल्ली के कई इलाकों में कूड़ा ही कूड़ा है.
 
दिल्ली सरकार कह रही है कि उसने शुक्रवार को ही 119 करोड़ पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अकाउंट में पैसे भेज दिए लेकिन फिर भी न तो कर्मचारियों को पैसा मिला है और ना ही हड़ताल खत्म हुई है. पूर्वी दिल्ली एक तरह से कूड़ाघर बन गया है. चारों तरफ जहां भी नजर जाए बस कूड़ा ही कूड़ा और बदबू. 
 
जवाब तो देना होगा में आज सवाल ये कि AAP और BJP की कूड़ा राजनीति के बीच आम जनता क्यों पिसे?

Tags

Advertisement