नई दिल्ली: पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद से सभी राजनीतिक पार्टियां मैदान में अपना दम लगाने के लिए तैयार हैं. यूपी और पंजाब का सियासी घमासान सबसे ज्यादा टक्कर का है. यहां का माहौल भी हर दिन बदल रहा है. पंजाब में एक ओर जहां आम आदमी पार्टी ने ताल ठोककर जीत का दावा किया वहीं दूसरी तरफ यूपी में समाजवादी पार्टी के परिवार की कलह थमने का नाम नहीं ले रही है.
ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं अपनी स्पेशल सीरीज वोट यात्रा. इसमें चुनाव से पहले जनता के मूड और जमीन के हालात दिखाएंगे. यूपी-पंजाब और गोवा के इलाकों की हालात दिखाएंगे. इसी क्रम में आज पंजाब और यूपी की बात करते हैं. कान्हा की नगरी मथुरा में देखेंगे कैसा है चुनावी माहौल और क्या सोचती है यहां कि जनता. दूसरी तरफ पंजाब के रियासत पटियाला के क्या हैं मुद्दे?
वीडियो में देखें पूरा शो-