Advertisement

UAE सरकार ने दाऊद की 15 हज़ार करोड़ की संपत्ति की जब्त

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पीएम मोदी ने नए साल का खास तोहफा दिया है. तोहफा बर्बादी का मोदी ने डोभाल के ज़रिये ऐसा खेल खेला कि देखते ही देखते डॉन के 15 हज़ार करोड़ रुपये मिट्टी हो गए.

Advertisement
  • January 7, 2017 5:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पीएम मोदी ने नए साल का खास तोहफा दिया है. तोहफा बर्बादी का मोदी ने डोभाल के ज़रिये ऐसा खेल खेला कि देखते ही देखते डॉन के 15 हज़ार करोड़ रुपये मिट्टी हो गए.
 
जी हां यूएई सरकार ने दुबई में मौजूद दाऊद के सारे कारोबार को सीज़ कर लिया है. कैसे हुई दाउद पर ये सर्जिकल स्ट्राइक और कैसे बीते 6 महीने में बनाई गई दाऊद की तबाही की रणनीति जानने के लिए देखिये हमारी खास पेशकश – कांप रही है कंपनी सिर्फ इंडिया न्यूज पर
.
दरअसल मोदी का इरादा पाकिस्तान में पनाह लिये बैठे दाउद को कंगाल कर उसे बर्बाद करना है. इसके लिए मोदी ने एनएसए डोभाल के साथ मिलकर बेहद बारीक जाल बुना था. बीते 6 महीने से लगातार मोदी और डोभाल इसी काम में जुटे थे.और तो और दाउद को ये झटका देने क लिए खुद पीएम मोदी तक को एक बार यूएई जाना पड़ा था. 
 
दाऊद को लेकर पीएम मोदी का मिशन अभी खत्म नहीं हुआ है बल्कि ये तो महज एक शुरूआत भर है. क्योंकि मोदी के जासूसों ने ये पता लगा लिया है कि दुबई से भले ही दाऊद की कुल कारोबार का 75 फीसदी तबाह हो गया हो. लेकिन दाऊद को पूरी तरह बर्बाद करना है तो उसकी काली दुनिया के बाकी अड्डों को भी खत्म करना होगा. और मोदी एंड टीम इस काम में जुट चुकी हैं. 
 
दाऊद धरती के किसी कोने में छिप जाये. लेकिन इसबार डॉन का बचना नामुमकिन है. क्योंकि सरकार मजबूत इरादों के साथ दाऊद के पीछे लगी है. ख़बर आई थी कि दाऊद पकड़े जाने के डर से अफ्रिका में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहा है. जहां जमीन भी खरीदी है..क्योंकि पाकिस्तान में दाऊद को डर लगने लगा है. तबीयत खराब रहने की वजह से दाऊद चल फिर नहीं पा रहा है.
 

Tags

Advertisement