Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इस देश में सरकार ही खुलेआम बांटती है मर्डर करने का लाइसेंस

इस देश में सरकार ही खुलेआम बांटती है मर्डर करने का लाइसेंस

दुनिया के किसी भी कोने में चले जाइये इंसानी कत्ल के लिए सजा मुकर्रर है.लेकिन आज हम आपको वहां ले चलेंगे जहां सरकार ने खुला एलान किया हुआ है कि जो कोई भी कत्ल करेगा सरकार उसे सज़ा नहीं नकद इनाम देगी और तो और अगर आपके पास कत्ल करने के लिए हथियार नहीं है तो फिक्र की ज़रूरत नहीं सरकार उसे मुहैया कराएगी.

Advertisement
  • January 7, 2017 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दुनिया के किसी भी कोने में चले जाइये इंसानी कत्ल के लिए सजा मुकर्रर है.लेकिन आज हम आपको वहां ले चलेंगे जहां सरकार ने खुला एलान किया हुआ है कि जो कोई भी कत्ल करेगा सरकार उसे सज़ा नहीं नकद इनाम देगी और तो और अगर आपके पास कत्ल करने के लिए हथियार नहीं है तो फिक्र की ज़रूरत नहीं सरकार उसे मुहैया कराएगी.
 
कत्ल के लिए नज़दीकी पुलिस स्टेशन जाकर पुलिस से हथियार लिया जा सकता है. आइये आपको दिखाते हैं कि इस दुनिया में ऐसी कौन सी जगह है. ऐसा कौन सा देश हैं जहां पर सरकार ने ही सौ खून माफ करने का ऐलान कि ये शायद आज तक कि सबसे चौंकाने वाली खबर है कि किसी मुल्क की सरकार ने लोगों को खुलेआम कत्ल करने का लाइसेंस बांट दिया है.
 
साफ कर दें कि कत्ल भी जानवरों का नहीं इंसानों का हो रहा है. रोज़ाना सैक़ड़ों लोगों का कत्ल हो रहा है और कातिल सरकार से लाखों रुपये बतौर इनाम वसूल रहे हैं. इस कत्लेआम से पुलिस भी खुश है और सरकार भी. आइये जानते हैं कहां हो रहा है ये सब. शायद ये दुनिया का पहला ऐसा देश होगा जो कातिलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.
 
सरकार कत्ल करने वालों को शाबाशी भी देती है. खुद इस देश के राष्ट्रपति सरकारी टीवी पर देश के नाम संबोधन में बता चुके हैं कि वो खुद तीन कत्ल कर चुके हैं. दरअसल सरकार का मकसद है देश के  ही 3 लाख लोगों का कत्ल करना. आखिर कहां छिड़ी है नरसंहार की जंग.
 
फिलिपींस में कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने सरकार के फैसले के बाद कत्ल को अपना पेशा बना लिया है. इनमें वो पति-पत्नी भी शामिल है जो सरकार की रजामंदी से अबतक 800 कत्ल कर चुके हैं.और हर कत्ल के बाद 7 हज़ार रुपये इनाम लेते हैं. अब आपको फिलिपींस के सबसे तेज तर्रार सुपारी किलर्स की जोड़ी से मिलवाते हैं.

Tags

Advertisement