Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भूटान का 3 साल का राजकुमार ट्रूएक वांगचुक, नालंदा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रहे वेरोचना का पुनर्जन्म है

भूटान का 3 साल का राजकुमार ट्रूएक वांगचुक, नालंदा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रहे वेरोचना का पुनर्जन्म है

पुनर्जन्म सच है या नहीं? आमतौर पर पुनर्जन्म की कहानी 100 साल या उससे कम की होती है लेकिन एक कहानी 824 साल पुरानी है. भूटान के राजकुमार का दावा अगर सच निकला तो पुनर्जन्म के उम्र पर भी बहस छिड़ सकती है.

Advertisement
  • January 4, 2017 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: पुनर्जन्म सच है या नहीं? आमतौर पर पुनर्जन्म की कहानी 100 साल या उससे कम की होती है लेकिन एक कहानी 824 साल पुरानी है. भूटान के राजकुमार का दावा अगर सच निकला तो पुनर्जन्म के उम्र पर भी बहस छिड़ सकती है.
 
हालांकि भूटान की महारानी कहती हैं कि पिछले तीन साल से उनके नाती ने जो कुछ बताया वो नालंदा विश्वविद्यालय में आकर सच साबित हुआ.
 
प्राचीन नालंदा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रहे वेरोचना की पहचान भूटान के 3 साल के मासूम राजकुमार के रुप में हुई है. इस राजकुमार ने सिर्फ चार घंटे में ही खंडहर बन चुके नालंदा विश्वविद्यालय की दरों दीवार को पहचान लिया. क्या है भूटान के राजकुमार का ‘नालंदा’ कनेक्शन! 
वीडियो में देखें पूरा शो-

Tags

Advertisement