Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इस देश में नए साल के स्वागत की सनक में सबसे जानलेवा जश्न !

इस देश में नए साल के स्वागत की सनक में सबसे जानलेवा जश्न !

नए साल के स्वागत की आपने भी जमकर तैयारियां की होंगी. म्यूज़िक,पार्टी और आतिशबाज़ी से नए साल का स्वागत करना दुनिया के हर कोने में अब रवायत बन गई है.

Advertisement
  • January 1, 2017 2:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: नए साल के स्वागत की आपने भी जमकर तैयारियां की होंगी. म्यूज़िक,पार्टी और आतिशबाज़ी से नए साल का स्वागत करना दुनिया के हर कोने में अब रवायत बन गई है. लेकिन ये रवायत कुछ लोगों के लिए कब सनक बन जाती है पता नहीं चलता और इस सनक में हजारों लोगों की जान पर बन आती है. 
 
चीन की राजधानी बीजिंग में नए साल के जश्न में मंच पर ड्रैगन नाच रहा था. उसको देखने वाली भीड़ में बच्चे-बूढ़े सभी थे. आतिशबाजियों की कलाबाजी और रंगों से पूरा का पूरा माहौल जगमगा रहा था. आतिशबाजी अपने शबाब पर थी. एक के बाद एक आतिशबाज़ी पार्क में मौजूद लोगों की तरफ बरसने लगी. जिसे जहां मौका मिला वहां बच्चे, बूढे, जवान सब जान बचाने के लिए भागने लगे.
 
पटाखों से लगी आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं. इस आग की जद में सैकड़ों लोगों की जानें चली गई और करोड़ों रूपए का नुकसान हो गया. बीजिंग के पार्क में न्यू इयर का ये हादसा सैकड़ों परिवारों के लिए मातम लेकर आया. 
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement