Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी में मोदी सरकार का ‘न्यू ईयर गिफ्ट’- अब सिर्फ अंगूठा लगाओ, पेमेंट करो !

नोटबंदी में मोदी सरकार का ‘न्यू ईयर गिफ्ट’- अब सिर्फ अंगूठा लगाओ, पेमेंट करो !

कैशलेस इंडिया को लेकर आज बड़ी शुरुआत हुई है. अब आप सिर्फ अपना अंगूठा लगाकर कहीं भी कभी भी कुछ भी खरीद सकेंगे. इसके लिए न तो स्मार्टफोन की जरुरत होगी. न ही डेबिट या क्रेडिट कार्ड की और न ही ई वॉलेट की. केन्द्र सरकार ने आज आधार पेमेंट ऐप लॉन्च कर दिया है.

Advertisement
  • December 25, 2016 6:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: कैशलेस इंडिया को लेकर आज बड़ी शुरुआत हुई है. अब आप सिर्फ अपना अंगूठा लगाकर कहीं भी कभी भी कुछ भी खरीद सकेंगे. इसके लिए न तो स्मार्टफोन की जरुरत होगी. न ही डेबिट या क्रेडिट कार्ड की और न ही ई वॉलेट की. केन्द्र सरकार ने आज आधार पेमेंट ऐप लॉन्च कर दिया है.
 
अब खरीदारी करने के लिए आप सिर्फ अपना आधार नंबर बताएं. अंगूठा लगाएं और आपकी भुगतान हो जाएगी पूरी. बाजार से खदीदारी के लिए अब न तो आपको कैश रखने की जरूरत होगी और न ही डेबिट या क्रेडिट कार्ड की. अब आपका अंगूठा ही आपको कैशलेस बना देगा. आपका अंगूठा ही आपके बैंक अकाउंट की चाबी भी बन जाएगा. 
 
कैसे अब जरा उसे समझिए
केन्द्र सरकार ने आधार पेमेंट ऐप नाम का एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस एप के जरिए खरीदारी करने के लिए ग्राहकों को अब सिर्फ अपना आधार नंबर और बैंक का नाम बताना होगा. इसके बाद ग्राहक का अंगूठा लगते ही पेमेंट पूरी हो जाएगी.
 
कैसे काम करेगा ‘आधार पेमेंट ऐप’ ?
सबसे पहले दुकानदार को मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर से अपने स्मार्ट मोबाइल फोन में डाउनलोड करना होगा. स्मार्टफोन के साथ एक बायोमेट्रेक रीडर भी दुकानदार को जोड़ना होगा. खरीदारी के वक्त ग्राहक अपना आधार नंबर और बैंक का नाम दुकानदार को बताएगा. इसके बाद ग्राहक को अपना अंगूठा स्कैनर पर लगाना होगा. अकाउंट और आधार नंबर के साथ अंगूठे का मिलान होते ही पेमेंट पूरी हो जाएगी और उतनी राशि ग्राहक के बैंक अकाउंट से कट जाएगी.
 
4 बैंक अकाउंट है तो पेमेंट कैसे करें
यहां आपको ये बता दें कि कि ग्राहक पेमेंट के लिए जिस बैंक का नाम बताएगा. उस बैंक अकाउंट से उसका आधार नंबर लिंक होना जरूरी है. यहां आपको ये भी साफ कर दें कि अगर किसी ग्राहक के पास 4 बैंक अकाउंट है और चारों के चारों उसके अधार नंबर से लिंक है तो पैसे सिर्फ उसी बैंक अकाउंट से कटेंगे जिस बैंक का नाम ग्राहक खरीदारी के वक्त बताएगा. 
 
आधार नंबर से भी हो सकेगी खरीददारी
आधार पेमेंट ऐप को आईडीएफसी बैंक ने UIDAI और नेशनल पेमेंट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई ने मिलकर बनाया है. आधार नंबर से होने वाली ये पेमेंट बेहद सुरक्षित होगी. क्योंकि ग्राहक के फिंगर प्रिंट के बिना ट्रांजैक्शन मुमकिन नहीं हो पाएगा और किसी इंसान के फिंगर प्रिंट की कॉपी करना बेहद मुश्किल है. यानी अब अगर किसी के पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड नहीं है. स्मार्ट फोन भी नहीं है. ई वॉलेट जैसी सुविधा भी नहीं है तो वो सिर्फ अपना आधार नंबर बताकर खरीदारी कर सकता है.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement