नई दिल्ली : अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं, तो सावधान हो जाइए. कड़कड़ाती ठंड आपको नुकसान पहुंचाए इससे पहले आप सर्दी से बचने का पूरा इंतजाम कर लीजिए.
आज क्रिसमस के दिन अचानक दिल्ली-एनसीआर ही नहीं आधे हिंदुस्तान में रविवार के दिन मौसम ने खतरनाक टर्न लिया है. दिल्ली में लोग कंबलों में दुबक रहें हैं. वहीं, पहाड़ों पर तापमान शून्य से नीचे जाने लगा है.
अभी तक सर्दियां तो आ गई थीं लेकिन मौसम में ठंडक बहुत कम थी. दिन में ऐसी धूप खिलती थी कि सर्दी आने का अहसास ही नहीं होता था. लेकिन, अब अचनाक आई ठंड ने लोगों को हैरत में डाल दिया है.
दिल्ली-एनसीआर ही नहीं गाजियाबाद में भी आज लोग क्रिसमस मनाने घरों से निकले लेकिन इस सीजन में पहली शीतलहर के चलते उन्हें एहतियात बरतनी पड़ा. कुछ ऐसा ही हाल अन्य जगहों का भी रहा. इस नई-नई ठंड के असर के बारे में जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘ठंडा-ठंडा’ क्रिसमस!. वीडियो में देखें पूरा शो.