नई दिल्ली: साल 2017 दहलीज पर खड़ा है. आने वाला साल हिंदुस्तान के लिए कई खुशियां लेकर आया है. बीते साल में आंतकियों की दहशतगर्दी ने कई बार हिंदुस्तान के सीने पर जख्म देने की नाकाम कोशिश की तो दूसरी तरफ चीन ने भी खुलकर अपनी बदनीयती दिखाई. लेकिन आने वाले साल में हो सकता है कि मोदी जी का रोबोट सिर्फ ये कहे कि जो हुक्म मेरे आका और चीन और पाकिस्तान थर थर कांपने लगें.
इजरायल के पास वो जंगी हथियार हैं जिनसे दुश्मन का बच पाना नामुमकिन माना जाता है. वो सरहद से सबसे बड़े प्रहरी हैं. उनकी मौजूदगी का मतलब होता है सिर्फ कामयाबी. यकीन मानिये जब इन जंगी हथियारों के बारे में जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे और अब इन हथियारों के हिंदुस्तान को मिलने की राह आसान होती दिखाई दे रही है.
शब्दभेदी बाण हिंदुस्तान के इतिहास का गौरव रहा है. एक ऐसा बाण जो आवाज़ सुनकर निशाने को बर्बाद कर दे. रामायण में इसे महाराज दशरथ ने चलाया था लेकिन आज वो शब्द भेदी बाण सिर्फ इजरायल के पास है. भारत उस शब्दभेदी बाण को अपने दोस्त इजराइल से ज़रूर हासिल करना चाहेगा. दरअसल ये एक ऐसा बम है जिसे बनाया ही कुछ ऐसे गया है कि ये खुद अपना निशाना तलाश लेता है.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो: