Advertisement

‘तैमूर’ के नाम पर विवाद से ज्यादा बड़ी खबर

नई दिल्ली: पटौदी खानदान का सबसे छोटा चिराग तैमूर अली खान पटौदी दुनिया में कदम रख चुका है. बॉलीवुड की हॉट जोड़ी सैफ और करीना के आंखों का तारा होने के साथ-साथ ये नवजात पटौदी खानदान का नाम भी इसके साथ जुड़ा है.

Advertisement
  • December 22, 2016 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: पटौदी खानदान का सबसे छोटा चिराग तैमूर अली खान पटौदी दुनिया में कदम रख चुका है. बॉलीवुड की हॉट जोड़ी सैफ और करीना के आंखों का तारा होने के साथ-साथ ये नवजात पटौदी खानदान का नाम भी इसके साथ जुड़ा है.
 
यही वजह है कि बच्चे के जन्म के साथ ही उसके नाम को लेकर पूरे देश में बवाल खड़ा हो गया. सैफीना के बेटे के कारण मीडिया की नजर तो उनपर थी ही तैमूर नाम रखकर सैफीना ने लोगों को एक और काम दे दिया. 
 
तैमूर के जन्म के साथ ही उसके नाम और तस्वीर को लेकर भी विवाद शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर तैमूर को लेकर अलग-अलग तरह के कमेंट किए जा रहे हैं. इस तस्वीर को कोई फेक बता रहा है, तो कोई असली. लेकिन इस विवाद से इतर ऐसी भी खबरे आ रहीं हैं कि पटौदी रियासत का वारिस यही नन्हा होगा.
 
तैमूर अली खान पटौदी 5 हजार करोड़ का वारिस है. नवाब पटौदी खानदान की संपत्ति 5000 करोड़ की है और इनका संगमरमर सा चमकता ये महल अब जल्द ही नन्हें तैमूर की किलकारियों से गूंजनेवाला है. 
वीडियो में देखें पूरा शो-

Tags

Advertisement