Advertisement

राहुल गांधी के आरोपों में कितना दम है?

सरकार की नोटबंदी के फैसले को 43 दिन हो चुके हैं. इन 43 दिनों में सरकार ने 59 बार अपने नियमों में बदलाव भी कर लिया. नोटबंदी को लेकर जितनी गरमागरमी लोगों में है इस फैसले से उतनी ही आग सियासी पार्टियों में भी लगी है.

Advertisement
  • December 21, 2016 5:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: सरकार की नोटबंदी के फैसले को 43 दिन हो चुके हैं. इन 43 दिनों में सरकार ने 59 बार अपने नियमों में बदलाव भी कर लिया. नोटबंदी को लेकर जितनी गरमागरमी लोगों में है इस फैसले से उतनी ही आग सियासी पार्टियों में भी लगी है. सबके निशाने पर हैं पीएम मोदी और मोदी की नोटबंदी.
 
इसी क्रम में गुजरात के मेहसाणा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कुछ दिनों पहले संसद के शीत सत्र के दौरान राहुल मुंह खोलने पर जिस भूंकंप के आने की अब तक बात कर रहे थे. ये आरोप वही है. हालांकि बीजेपी ने राहुल के आरोपों का कड़ा जवाब देते हुए उनके आरोपों को सिरे से नकार दिया है.
 
दरअसल बात ये है कि नोटबंदी का मुद्दा अब बड़ा नहीं बहुत बड़ा होता जा रहा है. मोदी जिस नोटबंदी की बाजी से यूपी और पंजाब को फतह करना चाहते हैं. विरोधी उस बाजी को पलटने के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं. राहुल के ये आरोप उसी कोशिश का एक हिस्सा है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या आने वाले वक्त में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में नोटबंदी सबसे बड़ा मुद्दा होगा?
वीडियो मे देखें पूरा शो-

Tags

Advertisement