Advertisement

इस हफ्ते : नोटबंदी के बाद अब तक 316 करोड़ रुपये जब्त

नोटबंदी के बाद से लगातार नए और पुराने नोट पकड़े जा रहे हैं. शायद ही कोई दिन रहा हो जब 10 -12 करोड़ रुपये जब्त ना किये गये हों. काले धन को सफेद करने के चक्कर में काले कुबेर पकड़े जा रहे हैं, तो कहीं बैंक के अफसर ही नए नोटों की खेप अपने लॉकर में छिपाकर रखे बैठे हैं.

Advertisement
  • December 18, 2016 6:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद से लगातार नए और पुराने नोट पकड़े जा रहे हैं. शायद ही कोई दिन रहा हो जब 10 -12 करोड़ रुपये जब्त ना किये गये हों. काले धन को सफेद करने के चक्कर में काले कुबेर पकड़े जा रहे हैं, तो कहीं बैंक के अफसर ही नए नोटों की खेप अपने लॉकर में छिपाकर रखे बैठे हैं.
 
पुणे में जब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अफसरों ने छापा मारा तो नए नोटों की भारी रकम बरामद हुई. जिसे देखकर अफसर भी हैरान रह गये. कहीं तो एक एक नोट के लिए मारामारी मची है और कहीं बोरियों में भरकर गुलाबी नोट पकड़े जा रहे हैं. नोट इतने की गिनने के लिए मशीन तक मंगाई गई है.
 
इंडिया न्यूज के खास शो इस हफ्ते में देखिए अब तक कितने नोट जब्त किए गए.

Tags

Advertisement