नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिक्ष में तिरंगा लहराया है. उन्होंने दुनिया के बड़े से बड़े देशों को पछाड़कर अंतरिक्ष में वो कर दिया जिसके बारे में अब तक कोई देश सोच भी नहीं सका. आज पूरी दुनिया अंतरिक्ष में उपग्रह भेजने के लिए हिंदुस्तान के सामने लाइन लगाकर खड़ी है.
अंतरिक्ष के बाजार पर आज हिंदुस्तान सबसे बड़ा खिलाड़ी बनकर उभरा है. अरबों डॉलर के इस बाज़ार पर कब्जा करने में हिंदुस्तान की सबसे बड़ी मदद की मंगल मिशन की सफलता ने. दुनिया भर में अभी तक जितने भी मंगल मिशन हुए हैं लगभग आधे फेल रहे हैं. हिंदुस्तान ने पहली बार मंगल मिशन में सफलता हासिल की और दुनिया का सबसे सस्ता मंगलयान बनाकर पूरी तरह दुनिया को चौंका दिया.
भारत ने दुनिया का सबसे सस्ता मंगलयान जरुर बनाया लेकिन तकनीक और कामकाज के मामले में ये मंगलयान दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मंगलयानों में से एक है. हिंदुस्तान का ये मंगलयान कई मामलों में दुनिया के दूसरे मंगलयानों से बिल्कुल अलग और बेहद उन्नत है.
वीडियो में देखें पूरा शो