Advertisement

शादी में वर्दीवालों का तमंचे पर डांस !

शादियों में जश्न का होना तो ठीक है लेकिन कई बार जश्न का तरीका ऐसा हो जाता है कि जश्न का रंग फीका पड़ जाता है. शादी में फायरिंग करना नियमों के खिलाफ है लेकिन फिर भी कुछ लोग शादी में गोली चलाते हैं और ये गोली किसी की जान ले लेती है.

Advertisement
  • December 17, 2016 3:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : शादियों में जश्न का होना तो ठीक है लेकिन कई बार जश्न का तरीका ऐसा हो जाता है कि जश्न का रंग फीका पड़ जाता है. शादी में फायरिंग करना नियमों के खिलाफ है लेकिन फिर भी कुछ लोग शादी में गोली चलाते हैं और ये गोली किसी की जान ले लेती है.
 
अकेले बाराती-घराती ही ऐसा नहीं करते, बल्कि पुलिसवाले भी शादी में रिवॉल्वर से फायरिंग करते हैं, वो भी वर्दी पहनकर. वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि दो पुलिसवाले शादी में दनादन फायरिंग कर रहे हैं. दूसरे वीडियो में एक शख्स इसी तरह राइफल चलाने की कोशिश करता है और स्टेज पर डांस कर रही एक महिला को गोली जा लगती है.
 
तीसरे वीडियो में देखा जा सकता है, सब लोग चीख-चिल्ला रहे हैं. जश्न में चलाई गई गोली से एक बच्चे की मौत हो गई. अब सिलसिलेवार तरीके से समझिए.
 
वीडियो में देखें पूरा शो

Tags

Advertisement