नई दिल्ली : नोटबंदी में दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक शादी की चर्चा इन दिनों चारों ओर है. इस शादी पर नोटबंदी की ऐसी मार पड़ी कि वर और वधु पक्ष दोनों ने भगवान का सहारा लिया.
लॉन, विवाह मंडप की जगह दूल्हा-दुल्हन दीपक और ललिता मंदिर पहुंच गए. दोनों की शादी को नोटबंदी ने ऐतिहासिक बना दिया और शादी भी हिट रही सो अलग. शादी को लेकर लोग चाहे कुछ भी कहें लेकिन लेकिन न लड़की दुखी है न लड़का. कुल मिलाकर पूरी शादी का खर्च बच गया और शादी भी हिट हो गई.
वहीं, दूसरी तरफ एक दुल्हन ने बैंक के आगे धरना दे दिया. उसकी शादी का दिन तय है और कार्ड भी बच गए हैं लेकिन पैसे नहीं हैं. अब धरने में बैठी दुल्हन का क्या हुआ और दीपक व ललिता की शादी कैसे हिट हुई, ये जानने के लिए देखें इंडिया न्यूज का खास शो ‘अथ श्री नोट कथा’.
वीडियो में देखें पूर शो