नई दिल्ली : जयललिता जिन्हें पूरा देश अम्मा के नाम से जानता है. एक ऐसी करिश्माई नेता जिसने दो बार लोगों के दिलों को जीतने का अनोखा कारनामा किया. एक बार सुपरस्टार बनकर और दूसरी बार लोगों के दिलों पर राज करने वाली राजनेता बनकर. जयललिता की ज़िंदगी कई तरह के विरोधाभासों से भरी पड़ी है लेकिन आज हम आपको जयललिता के 10 ऐसे राज़ बताने जा रहे हैं जो आपने इससे पहले कभी नहीं सुने होंगे.
आमतौर पर नेताओं पर मुकद्दमे होते रहते हैं. खुद जयललिता भी इससे अछूती नहीं रहीं, उनपर भी आय से अधिक संपत्ति का मामला चला और उन्हें जेल तक जाना पड़ा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जयललिता को अपने विरोधियों पर मुकद्दमे करने की अजीब सी ज़िद थी.
यकीन करना मुश्किल होगा आपको कि जयललिता ने अपने विरोधियों पर एक दो नहीं बल्कि करीब 1600 मुकद्दमे कर रखे थे. शायद ही दुनिया में कोई और ऐसा नेता रहा होगा जिसने अपने विरोधियों पर इस तादात में मुकद्दमे दर्ज कराए हों.
हैरत ये कि ये तमाम मुकद्दमे मानहानि के थे. जब भी कोई विरोधी जयललिता के बारे में उटपटांग बयान देता तो जयललिता उसके खिलाफ अदालत में मानहानि का मुकद्दमा दर्ज करा देतीं. ये मुकद्दमे उन्होंने पत्रकारों, विरोधी नेताओं, और सामाजिक संगठनों पर किए थे.
आखिरकार सुप्रीम कोर्ट को ही अपनी विशेष टिप्पणी में ये कहना पड़ा था कि इसीलिए किसी के ऊपर मानहानि का मुकद्दमा दायर नहीं किया जा सकता क्योंकि वो सरकार को भ्रष्ट या गलत बताता है. जयललिता ने धारा 499 और 500 के तहत 1600 मानहानि के ये तमाम मुकद्दमे दर्ज कराए थे.
वीडियो में देखें पूरा शो