Advertisement

शहर-शहर गिरफ्त में ‘गुलाबी-गैंग’

नोटबंदी के एक महीने बाद भी देशवासी एक-एक नोट के लिए तरस रहे हैं. दूसरी ओर इसी देश में काली कमाई वाले कुछ ऐसे भी धनकुबेर हैं जिनपर लाखों करोड़ों के नए नोट बरस रहे हैं.

Advertisement
  • December 11, 2016 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : नोटबंदी के एक महीने बाद भी देशवासी एक-एक नोट के लिए तरस रहे हैं. दूसरी ओर इसी देश में काली कमाई वाले कुछ ऐसे भी धनकुबेर हैं जिनपर लाखों करोड़ों के नए नोट बरस रहे हैं. 
 
कहीं नेता, कहीं अफसर, कहीं बिजनेसमैन तो कहीं बैंककर्मी, ऐसे धनकुबेरों की तादाद सैकड़ों नहीं हजारों में है जिनके घरों से, दफ्तरों से लगातार दो-दो हजार के करारे नोट जब्त हो रहे हैं. आखिर कौन हैं ये धनकुबेर, जिनके यहां इन मुश्किल हालातों में भी नोटों की बारिश हो रही है. 
 
क्या है ये पूरा नेटवर्क? कौन हैं वो गुनहगार जिनके चलते बैंकों में पहुंच रहे पैसे आप तक नहीं पहुंच पा रहे? कौन हैं वो नटवरलाल जिनकी दौलत की हवस ने पूरे हिंदुस्तान में हाहाकार मचा रखा है? इंडिया न्यूज के खास शो ‘शहर-शहर गुलाबी गैंग’ में हुई इन सवालों की पड़ताल.
वीडियो में देखें पूरा शो

Tags

Advertisement