Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शाही सफर को तैयार है ‘हमसफर एक्सप्रेस’, कम दाम में मिलेंगी फ्लाइट वाली सुविधाएं

शाही सफर को तैयार है ‘हमसफर एक्सप्रेस’, कम दाम में मिलेंगी फ्लाइट वाली सुविधाएं

भारतीय रेलवे जल्द ही देश की जनता को शाही और राजा-महाराजाओं वाला अनुभव कराने जा रही है. जी हां ये कोई कोरी कल्पना नहीं हकीकत है. शाही और हाईटेक, हमसफर ट्रेन दिल्ली से गोरखपुर के बीच चलेगी. सीट से लेकर स्क्रीन तक और वॉश बेसिन से लेकर लुक तक हमसफर ट्रेन बेहद खास है.

Advertisement
  • December 10, 2016 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारतीय रेलवे जल्द ही देश की जनता को शाही और राजा-महाराजाओं वाला अनुभव कराने जा रही है. जी हां ये कोई कोरी कल्पना नहीं हकीकत है. शाही और हाईटेक, हमसफर ट्रेन दिल्ली से गोरखपुर के बीच चलेगी. सीट से लेकर स्क्रीन तक और वॉश बेसिन से लेकर लुक तक हमसफर ट्रेन बेहद खास है. ये ट्रेन हवाई जहाज जैसी सुविधाओं से लैस होगी, तो मेट्रो की तरह अगले स्टेशन की जानकारी भी मिलेगी. महाराजा एक्सप्रेस के कोच वाली इस ट्रेन का किराया थोड़ा महंगा जरूर होगा.
 
ये पहली हमसफर ट्रेन आनंदविहार-गोरखपुर के बीच चलेगी, ट्रेन की स्पीड 100 से 110 किमी प्रति घंटा रखी जाएगी. गोरखपुर से आनंद वि‍हार की दूरी 11-12 घंटे में तय होगी. राजधानी एक्सप्रेस से 20 फीसदी ज्यादा किराया रहेगा. कोच के ऑटोमेटिक दरवाजे 5 किमी की स्पीड पर खुद बंद होंगे, सीबीसी जर्क फ्री होने की वजह से सफर के दौरान झटके नहीं लगेंगे. सफर के दौरान धूमपान होने पर कोच के सायरन बज जाएंगे. स्क्रीन के जरिए हर अगले स्टेशन की जानकारी अनाउंस होगी. हर कोच में सीसीटीवी कैमरे, डस्टबिन भी मौजूद रहेंगे. रेलवे के अनुसार एक कोच बनाने में करीब 2.50 करोड़ रुपये की लागत आ रही है.
 
वीडियो में देखें पूरा शो-
 
 
 
 

Tags

Advertisement