नई दिल्ली : रॉकेट एक्सप्रेस, एक ऐसी ट्रेन जिसके आगे रॉकेट की रफ्तार भी फीकी पड़ जाएगी. बहुत जल्द हिंदुस्तान की पटरी पर ये रॉकेट उतरने वाला है.
रफ्तार की दुनिया का सबसे बड़ा सपना अब सच होने वाला है. देश की पटरी पर हवाई जहाज से भी तेज ट्रेन दौड़ाने की योजना जमीन पर आने वाली है. अब आप पहली बार हजार किलोमीटर से भी ज्यादा की रफ्तार से अपनी मंजिल पर पहुंच सकते हैं.
अब दिल्ली से कोलकाता की दूरी देखें, तो करीब डेढ़ हजार किलोमीटर है. मौजूदा सुपरफास्ट ट्रेनों को ये दूरी निपटाने में 18 से 20 घंटे तक लग जाते हैं लेकिन ये रॉकेट एक्सप्रेस इस दूरी को 70 मिनट में यानी एक घंटे 10 मिनट में नाप लेगी.
आप सोच रहे होंगे कि ये ट्रेन है या तूफान. भला इतनी तेज रफ्तार भी मुमकिन है क्या. ऐसी रफ्तार तो उस बुलेट ट्रेन की भी नहीं जिसका इंतजार पूरा देश कर रहा है और तो और हवाई जहाज भी इतनी जल्दी कहीं नहीं पहुंचा जा सकता तो फिर ये ट्रेन कैसे रॉकेट बन जाएगी. क्या है ये करिश्मा?
कैसे और कहां से आएगी ये रॉकेट एक्सप्रेस. कब तक पूरा होगा रफ्तार का सबसे बड़ा सपना. और कहां चल रही है इस ट्रेन के ट्रायल की तैयारी. ये जानने के लिए देखें इंडिया न्यूज का खास शो ‘पटरी पर पहली बार ‘रॉकेट एक्सप्रेस”.
वीडियो में देखें पूरा शो