Advertisement

नोटबंदी पर क्या सोचता है हिंदुस्तान?

आज 8 दिसंबर है. पिछले महीने आज ही के दिन पीएम मोदी ने देश में 500 और 1000 के नोटों के बंद होने की घोषणा की थी. नोटबंदी के एक महीने के बाद भी देश में हालात बदतर हैं.

Advertisement
  • December 8, 2016 4:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: आज 8 दिसंबर है. पिछले महीने आज ही के दिन पीएम मोदी ने देश में 500 और 1000 के नोटों के बंद होने की घोषणा की थी. नोटबंदी के एक महीने के बाद भी देश में हालात बदतर हैं.

लोग परेशान होकर इस एटीएम से उस एटीएम को मारे-मारे फिर रहे हैं. बैंकों के आगे लोगों की कतार खत्म होने का नाम नहीं ले रही. आलम ये है कि अब बैंकों के आगे भी नो कैश का बोर्ड टंगा दिख रहा है. 

नोटबंदी पर क्या सोचता है हिंदुस्तान? कैश बिन कितने बेहाल हैं उद्योग-धंधे? कितने परेशान हैं लाखों कारीगर और मजदूर? और नकद नारायण से दर्शन नहीं होने पर क्या सोचता है बिजनेसमैन का परिवार. इन सवालों की बड़ी पड़ताल हुई. 
 
वीडियो में देखें पूरा शो-

Tags

Advertisement