नई दिल्ली: कल तक भारत की गिनती स्पेस टेकनोलॉजी या फाइटर जेट खरीदने और मांगने वालों में होती थी. आज इसी भारत से इजरायल समेत दुनिया के 15 और देश स्पेस टेकनोलॉजी और फाइटर जेट की मांग कर रहे हैं. हर कोई भारत से F-16 लड़ाकू विमान चाहता है.
F-16 ने सबसे पहले इसने 1974 में उड़ान भरी थी और तभी से ये अमेरिका का फ्रंट लाइन फाइटर प्लेन बना हुआ है. अमेरिका के पास अभी करीब डेढ़ हजार एफ-16 लड़ाकू विमान हैं. उसके अलावा दुनिया के दो दर्जन से भी ज्यादा देश इस फाइटर जेट का इस्तेमाल कर रहे हैं.
F-16 की खासियत ये है कि ये लड़ाकू विमान अगर जंग के मैदान में दुश्मनों की टोली को तहस-नहस कर सकते हैं तो रिहाइशी इलाकों में किसी चुनिंदा टार्गेट को भी बेहद सटीक निशाना लगाकर मटियामेट कर सकते हैं. और किसलिए है ये खास जानने के लिए देखें वीडियो-