नई दिल्ली : क्रिकेट के जनक को लगता है भारतीय कप्तान कोहली से डर. विराट के डर से बैकफुट पर रहता है इंग्लैंड. जी हां ये हम नहीं कह रहे. ये कहना है इंग्लैंड के पूर्व महान ऑलराउंडर इयान बाथम का. मौजूदा सीरीज में कप्तान कोहली के प्रदर्शन को देखते हुए अंग्रेज भी उनकी तारीफ कर रहे हैं. बाथम का कहना है कि विराट से अंग्रेजों को डर लगता है. जिस देश में क्रिकेट का जन्म हुआ. उसे विराट को रोकना नहीं आता.
विराट की हर रणनीति, हर चाल को देख अंग्रेज किस कदर हैरान है. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने भी इसका जवाब दिया है. इंग्लिश टीम हैरान और परेशान इसलिए भी है क्योंकि उसके पास इस सीरीज़ में हार की वजह बताने के लिए अब पिच का बहाना भी नहीं बचा है.
बता दें कि इंग्लैंड की चाल विराट को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद कर फंसाने की कोशिश की थी. लेकिन विराट ने किस तरह अब अपना स्टांस बदल दिया है. विराट को रोकने के लिए इंग्लैंड कमर कस रही है. मगर विराट को जो जानते है वो ये मानते है कि हिंदुस्तान के कप्तान को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हैं.
वीडियो में देखें पूरा शो