Advertisement

रनयुद्ध: इंग्लैंड फंसेगा भारतीय स्पीनरों की फिरकी में

कल यानि 26 नवंबर से मोहाली में शुरु हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए भारत और इंग्लैंड की टीमें कमर कस चुकी हैं. पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. इस कारण इंग्लैंड की टीम पर दबाव ज्यादा है.

Advertisement
  • November 25, 2016 3:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: कल यानि 26 नवंबर से मोहाली में शुरु हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए भारत और इंग्लैंड की टीमें कमर कस चुकी हैं. पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. इस कारण इंग्लैंड की टीम पर दबाव ज्यादा है. 
 
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे मैच की पिच को देखकर माना जा रहा है कि स्पिनर्स को फायदा मिलेगा. पिच टूटी हुई है और यहां स्पिनर्स की गेंद खेलना नामुमकिन है. एक तरफ जहां आकंड़े अपनी कहानी कह रहे है तो वहीं कप्तान  विराट कोहली भी पिच के एक साल पहले जैसी होने की बात कह अंग्रेजों को और डराने में कोई भी कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे. 
 
बता दें कि इसी मोहाली की पिच पर पिछले साल भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को ढाई दिन में ही धूल चटा दी थी. तब भी पिच टूटी हुई थी और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज स्पिनर्स की फिरकी को समझ ही नहीं पाए थे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में 20 में से 19 विकेट भारतीय स्पिनर्स ने लिए थे. जबकि पूरे मैच में गिरे 40 में से 36 विकेट स्पिनर्स ने और सिर्फ 4 विकेट तेज गेंदबाज़ों के खाते में गए थे.

Tags

Advertisement