Advertisement

‘बंक’ बहादुर से हारेगा पाकिस्तान!

माछिल सेक्टर में पाकिस्तान ने हमारे तीन जवानों को मौत के घाट उतार दिया था. आज बॉर्डर पर शहीद हुए अपने उन तीन जवानों की याद में आज पूरे देश की आंखें नम हैं. देश के इन शहीदों के अंतिम संस्कार के समय लोगों ने जमकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की.

Advertisement
  • November 24, 2016 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: माछिल सेक्टर में पाकिस्तान ने हमारे तीन जवानों को मौत के घाट उतार दिया था. आज बॉर्डर पर शहीद हुए अपने उन तीन जवानों की याद में आज पूरे देश की आंखें नम हैं. देश के इन शहीदों के अंतिम संस्कार के समय लोगों ने जमकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की. 
 
आज पूरा हिंदुस्तान चाहता है कि पाकिस्तान को उसके कायराना हरकत का करारा जवाब दिया जाए. सरहद पर तैनात हमारे सिपाही ऐसा ही कर भी रहे हैं. जिस माछिल सेक्टर में देश के जवानों के साथ पाकिस्तान ने बर्बरता की थी वो पूरा इलाका गोलियों और बमों से दहल रहा है. 
 
हालांकि इस पूरी गोलीबारी में सबसे ज्यादा नुकसान उनको हो रहा है जिनका घर एलओसी से सिर्फ कुछ मीटर की दूरी पर है. वहां के लोगों को ऐसे हालात में अपनी हिफाजत के लिए खुद ही इंतजाम करना पड़ रहा है. सरकार से कोई खास मदद  उन्हें  नहीं मिल रही.
 
लोगों ने बना लिए बंकर
विडम्बना ये है कि परिवार के साथ पीछे लौटना भी उनके लिए खतरे से खाली नहीं है. सभी लोग डरे हुए हैं पर फिर भी डटे हुए हैं. बॉर्डर पर ऐसे एक नहीं कई परिवार हैं. इन लोगों ने सुरक्षा के लिए अपने घरों के आगे पांच से छह फीट गहरे बंकर बना रखे हैं. इन बंकरों पर दुश्मन की गोलेबारी का कोई असर नहीं होगा.
 
हालांकि इन बंकरों में जिंदगी तो महफूज है लेकिन इन लोगों के रोजमर्रा के काम-काज पर काफी बुरा असर पड़ा है. खासकर बच्चों को संभालना बेहद मुश्किल हो रहा है. यहां रहने वाले लोगों को ढेर सारी शिकायतें भी हैं और उम्मीद भी कि बॉर्डर पर हालात जरूर सुधरेंगे.
 
वीडियो में देखें पूरा शो-

Tags

Advertisement