नई दिल्ली. एक तरफ पाकिस्तान, दूसरी तरफ चीन, हिंदुस्तान के बॉर्डर पर खतरा दोगुना हो गया है. सीमा पार से पाकिस्तानी रेंजर्स और आतंकियों का गठजोड़ कायराना हमले करने पर आमादा है. इस बीच LOC पर चीन के भी नापाक कदम पड़ने लगे हैं.
BSF को इंडो-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर से एक डायरी मिली है. इस डायरी ने ड्रैगन का डरावना चेहरा बेनकाब कर दिया है. इस डायरी को डिकोड करने की कोशिश की जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द इसका सच सबके सामने आ जाएगा.
ड्रैगन की ये डायरी सबूत है कि हिंदुस्तान के खिलाफ आतंकी साजिश करने वाले पाकिस्तान को चीन से पूरी मदद मिल रही है. ड्रैगन की डायरी का पूरा राज सामने आने वाला है. साथ ही ये भी पता चलेगा कि ये डायरी आतंकियों के पास कैसे पहुंची. इस डायरी को डिकोड करने का काम शुरू हो चुका है.
वीडियो में देखें पूरा शो-