Advertisement

पाकिस्तान का काल ‘ऑपरेशन त्रिकाल’

पाकिस्तान का इलाज क्या है. उसके नापाक सैनिकों ने आज जिस तरह एलओसी पर माछिल सेक्टर में भारतीय जवानों के साथ शर्मनाक बेरहमी की, उसे देखते हुए अब ये जरूरी हो गया है कि सरहद पार के इस शैतान को उसी की जुबान में सबक सिखाया जाए

Advertisement
  • November 22, 2016 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. पाकिस्तान का इलाज क्या है. उसके नापाक सैनिकों ने आज जिस तरह एलओसी पर माछिल सेक्टर में भारतीय जवानों के साथ शर्मनाक बेरहमी की, उसे देखते हुए अब ये जरूरी हो गया है कि सरहद पार के इस शैतान को उसी की जुबान में सबक सिखाया जाए.
 
सीमा पार सर्जिकल स्ट्राइक करके के तो देख लिया. पाकिस्तान फिर भी नहीं सुधरा, इसलिए अब बारी है ऑपरेशन त्रिकाल की जो पाकिस्तान को पानी मांगने पर मजबूर कर देगा. आसमान में लहराती ये मिसाइलें किसी भी टार्गेट को पलक झपकते मटियामेट कर सकती हैं. निशाना चाहे जमीन पर हो या आसमान में एक बार इन मिसाइलों के फायर होने का मतलब है दुश्मन का काम तमाम. आज हम आपको इन गगनभेदी मिसाइलों के बारे में बताएंगे.
 
ये है एफ-16 फाइटर प्लेन, अमेरिका के इस आसमानी योद्धा को दुनिया के सबसे ताकतवर लड़ाकू विमानों में गिना जाता है. पाकिस्तान के पास भी ऐसे एफ-16 फाइटर जेट मौजूद हैं. आसमान में तेजी से लगातार आगे बढ़ते इन लड़ाकू विमानों को जरा भी अंदाजा नहीं है कि उनका कितना भयावह अंजाम होने वाला है.
 
वो बेखबर हैं उस खतरे से जो उनपर मौत बनकर टूटने वाली है. जैसे ही ये एफ-16 मिसाइल लॉन्चर्स की जद में आते हैं. जमीन पर हरकत तेज हो जाती है. राडार पर सिग्नल मिलते ही हमले की कार्रवाई शुरू होती है.
 
वीडियो में देखें पूरा शो

Tags

Advertisement