Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिना पैसे खर्च किए करोड़ों कमाने का सबसे आसान तरीका, आप भी करें ये काम

बिना पैसे खर्च किए करोड़ों कमाने का सबसे आसान तरीका, आप भी करें ये काम

नोदबंदी के बाद पैसे की तंगी किसे नहीं है लेकिन कैसा हो अगर आपके अकाउंट में व्हाइट का पैसा वो भी डॉलर्स में आने लगे. इसके लिए आपको कुछ खास नहीं करना है. आप घर बैठे कुछ मिनटों की मेहनत से बिना कोई मशक्कत और बड़ा इनवेस्ट किए लाखों-करोड़ों रुपये कमा सकते हैं और वो भी बिना कोई काला काम किए.

Advertisement
  • November 20, 2016 5:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. नोदबंदी के बाद पैसे की तंगी किसे नहीं है लेकिन कैसा हो अगर आपके अकाउंट में व्हाइट का पैसा वो भी डॉलर्स में आने लगे. इसके लिए आपको कुछ खास नहीं करना है. आप घर बैठे कुछ मिनटों की मेहनत से बिना कोई मशक्कत और बड़ा इनवेस्ट किए लाखों-करोड़ों रुपये कमा सकते हैं और वो भी बिना कोई काला काम किए.
 
तमिलनाडु में रहने वाले बुजुर्गवार राजू उप्पलापति अक्सर आधा घंटा खर्च करते हैं और यू ट्यूब पर वीडियो डालकर लाखों पीटते हैं. वीडियो में ये कोई रॉकेट साइंस नहीं लगाते बल्कि ये साउथ इंडियन स्टाइल में नॉनवेज आइटम बनाते हैं और बिना एक भी शब्द बोले उसे यू ट्यूब पर अपलोड कर देते हैं. यकीन करना मुश्किल है कि 75 हज़ार से ज्यादा लोग इन्हें सब्सक्राइब कर चुके हैं और इनके वीडियो को देखने वालों की तादात लाखों में है.
 
ये जब भी कोई नया वीडियो यू ट्यूब पर अपलोड करते हैं यूट्यूब पर हंगामा मच जाता है. दुनिया भर के लोग इनके बनाए डिश फिर से बनाने की कोशिश करते हैं. डिश भी ये कोई बहुत मंहगी नहीं चुनते. कभी एक मुर्गा तो कभी कोई बड़ी सी मछली बस और फिर देसी मसालों के साथ ये शुरू हो जाते हैं अपना जादू दिखाते हैं.
 
ऐसे ही उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहने वाली निशा मधुलिका हैं. ये मशहूर हैं अपने बनाए खान के लिए. शौक-शौक में कभी इन्होंने भी अपना कुकिंग का एक वीडियो यू ट्यूब पर अपलोड किया था. किसे पता था कि किस्मत खुल जाएगी. रातों रात इतने हिट मिले निशा को कि फिर इन्होंने मुडकर नहीं देखा. अपना यू ट्यूब चैनल शुरू किया औऱ देखते ही देखत करीब साढ़े 9 लाख लोगों ने इनका मुरीद होकर इनका चैनल सब्सक्राइब कर डाला.
 
आज मधुलिका जी भारत के सबसे बड़े यू ट्यूब स्टार्स में से एक हैं और इनके यू ट्यूब पर डाले गए वीडियोज़ को लाखों की तादात में व्यू मिलते हैं. घर बैठे इन्होंने ना सिर्फ लाखों फैन्स बना डाले बल्कि लाखों रुपये कमाने का ज़रिया भी ढूंढ डाला. ऐसा भी नहीं कि इसके लिए इन्होंने बहुत पापड़ बेले हों. बस अपनी कला को लोगों तक पहुंचाने के लिए कंप्यूटर को अपना दोस्त बना लिया.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement