Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘सात फेरे’ से पहले नोट का फेर, घर-घर शुभ विवाह में ‘नोट-ग्रहण’

‘सात फेरे’ से पहले नोट का फेर, घर-घर शुभ विवाह में ‘नोट-ग्रहण’

आज की हमारी स्पेशल रिपोर्ट आपको नोटबंदी का आंसुओं वाला सच दिखाएगी. हिंदुस्तान में नोटंबदी के बाद घर से लेकर बाजार तक हाहाकार मचा है. हर इंसान नोट के लिए परेशान है. खासकर वो जिनके घरों में शादियां हैं. मां-बाप पाई-पाई जोड़ रहे हैं, दूल्हा-दुल्हन खुद बैंक की लाइनों में खड़े हो रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि हर शहर, हर घर के शुभ विवाह में नोट-ग्रहण लग गया है.

Advertisement
  • November 19, 2016 5:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आज की हमारी स्पेशल रिपोर्ट आपको नोटबंदी का आंसुओं वाला सच दिखाएगी. हिंदुस्तान में नोटंबदी के बाद घर से लेकर बाजार तक हाहाकार मचा है. हर इंसान नोट के लिए परेशान है. खासकर वो जिनके घरों में शादियां हैं. मां-बाप पाई-पाई जोड़ रहे हैं, दूल्हा-दुल्हन खुद बैंक की लाइनों में खड़े हो रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि हर शहर, हर घर के शुभ विवाह में नोट-ग्रहण लग गया है.
 
शादी के सीजन में सात फेरे से पहले दूल्हा और दुल्हन बैंक और ATM के फेर में पड़े हैं. हर गली-मुहल्लों में बिटिया की शादी, बेटे का ब्याह सिर पर है. माता-पिता बैंक और ATM के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन रुपये की दुश्वारियां खत्म तो क्या कम ही नहीं हो रहीं. देश की राजधानी दिल्ली में भी नोट दुल्हन, दूल्हा और उनके माता-पिता को नचा रहा है.
 
दिल्ली के रंजीत नगर में रहने वाले ये हैं मोहम्मफ शरीफ 27 नवंबर को इनकी शादी है. नये नियम के मुताबिक शादी का कार्ड लेकर ये पटेल नगर के ICICI बैंक से ढाई लाख रुपये निकालने पहुंचे. सुबह से शाम हो गया लेकिन हाथ में नोट नहीं आए. ढाई लाख रुपये दूल्हे राजा का पूरा परिवार बैंक पहुंचा था, लेकिन बैंक के स्टाफ ने कहा कि उन्हें ऐसा कोई सर्कुलर नहीं मिला है. देखिए इंडिया न्यूज स्पेशल शो ‘नोट का फेर’

Tags

Advertisement