Advertisement

नोटबंदी के बाद जनता हलकान…नेताओं के क्या हैं हाल ?

नोटबंदी को एक हफ्ता बीतते-बीतते आखिरकार नेता भी कतारों में आ ही गए. अभी तक जो नेता जनता के परेशानियों के नाम पर चीख पुकार मचा रहे थे, उन्हें किसी ने बैंक या एटीएम की कतारों में खड़ा नहीं देखा था. कतारों में खड़ी जनता हैरान थी कि उनके हक के नाम पर टीवी चैनलों में आसमान सिर पर उठा लेने वाले नेता आखिर हैं कहां, उनका खर्च कैसे चल रहा है.

Advertisement
  • November 18, 2016 2:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. नोटबंदी को एक हफ्ता बीतते-बीतते आखिरकार नेता भी कतारों में आ ही गए. अभी तक जो नेता जनता के परेशानियों के नाम पर चीख पुकार मचा रहे थे, उन्हें किसी ने बैंक या एटीएम की कतारों में खड़ा नहीं देखा था. कतारों में खड़ी जनता हैरान थी कि उनके हक के नाम पर टीवी चैनलों में आसमान सिर पर उठा लेने वाले नेता आखिर हैं कहां, उनका खर्च कैसे चल रहा है.
 
जवाब गुरुवार को मिलना शुरु हुआ. जब संसद भवन परिसर के एटीएम में नेताओं की कतार लगनी शुरु हुई. हलांकि ऐसी कतारें ज्यादा जगहों पर नहीं देखी गई, लेकिन ये तो कह सकते हैं कि आम जनता के दर्द को थोड़ा थोड़ा ही सही नेताओं ने भी महसूस किया.
 
इंडिया न्यूज ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं से खास बातचीत की और ये जानने की कोशिश की कि नोटबंदी के फैसले से क्या उन्हें कोई दिक्कत हो रही है, और ये भी कि सरकार के फैसले से वो सहमत हैं या नहीं. 
 
नोटबंदी पर क्या कहते हैं हमारे आपके नेता, वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो.
 

Tags

Advertisement