Advertisement

छेड़खानी, पॉकेटमारी, मोबाइल चोरी के बीच नोटबंदी

नोटबंदी के बाद लोगों को दो तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पहला तो नोट के लिए लंबी-लंबी लाइनों से. दूसरी ये कि महिलाओं-लड़कियों के लिए अलग से कोई लाइन नहीं. जिसका फायदा मनचले उठा लेते हैं.

Advertisement
  • November 17, 2016 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. नोटबंदी के बाद लोगों को दो तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पहला तो नोट के लिए लंबी-लंबी लाइनों से. दूसरी ये कि महिलाओं-लड़कियों के लिए अलग से कोई लाइन नहीं. जिसका फायदा मनचले उठा लेते हैं. ऐसा ही एक मामला हरिद्वार के लक्सर रोड पर ओरिएंटल बैंक के बाहर अचानक एक महिला चप्पल लिए एक युवक को बेतरतीब पीट रही है.
 
दरअसल मामला यह था कि वो ATM की लाइन में लगी थी, उसी लाइन में एक मनचला भी था. जिसने कई बार महिला से भद्दे तरीके से छेड़खानी की कोशिश की. महिला लाइन से बाहर निकली और युवक को ऑन स्पॉट सबक. सिखा दिया. नोट के लिए ऐसी परेशानी हरिद्वार में अकेले हो ऐसा नहीं. ऐसी परेशानी जगह-जगह है.
 
सरकार ने घोषणा तो कर दी कि महिलाओं-लड़कियों के लिए बैंक के बाहर अलग से लाइन होंगी, लेकिन बैंकों के बाहर ज्यादातर जगहों पर ऐसा दिखा नहीं. ऐसा सिर्फ दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों में कुछ जगहों पर दिखा लेकिन दिल्ली में भी जब भीड़ में ऐसी घटनाएं बार-बार होने लगी.
 
लोग आपस में गुत्थम-गुत्थी करने लगे तो LG ने सीधे-सीधे पुलिस को ये आदेश दिया कि एक-एक ATM की सुरक्षा का ख्याल रखा जाए, लेकिन क्या सचमुच ऐसा हुआ.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement