Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लाल ग्रह पर बसेगी इंसानों की बस्ती, बनेंगे बेडरूम-ड्रॉइंग रूम !

लाल ग्रह पर बसेगी इंसानों की बस्ती, बनेंगे बेडरूम-ड्रॉइंग रूम !

अजूबा इसलिए क्योंकि ये घर धरती पर बना जरूर है पर इसका इस्तेमाल पृथ्वी पर नहीं बल्कि मंगल ग्रह पर होगा.ये घर मंगल ग्रह पर इंसानों के रहने के लिए बनाया गया है और अगर ये प्रयोग कामयाब रहा तो ऐसे एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों घर बनाए जाएंगे.

Advertisement
  • November 15, 2016 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. अजूबा इसलिए क्योंकि ये घर धरती पर बना जरूर है पर इसका इस्तेमाल पृथ्वी पर नहीं बल्कि मंगल ग्रह पर होगा.ये घर मंगल ग्रह पर इंसानों के रहने के लिए बनाया गया है और अगर ये प्रयोग कामयाब रहा तो ऐसे एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों घर बनाए जाएंगे. जिसके बाद मंगल पर बसाई जाएगी इंसानों की बस्ती.
 
जी हां अब तक आपने मंगल ग्रह पर मैन लेस स्पेस शटल यानी मानव रहित अंतरिक्ष यान के पहुंचने की खबर ही देखी या सुनी होगी.कोई भी इंसान इस लाल ग्रह पर अब तक कदम भी नहीं रख पाया है, लेकिन अब विज्ञान की दुनिया का सबसे बड़ा चमत्कार होने वाला है.एक ऐसा चमत्कार जिसके बाद धरती पर इंसानों के रहने का संकट हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा और धरती से करोड़ों मील दूर मंगल ग्रह पर इंसानों की बस्ती आबाद हो उठेगी.
 
आप सोच रहे होंगे कैसे पूरा होगा ये ड्रीम प्रोजेक्ट कैसे साकार होगा अंतरिक्ष का सबसे बड़ा सपना. जिस मंगल ग्रह पर भोजन तो दूर हवा-पानी का भी कोई ठिकाना नहीं है. वहां इंसानों के लिए पूरी की पूरी बस्ती कैसे बसाई जाएगी.  ये घर का आउटर साइड है यानी बाहरी हिस्सा इसका शेप किसी पॉड की तरह है.
 
बनावट में अर्ध चंद्राकार ये घर खास किस्म की मिट्टी और चट्टानों से बना है. सामने बड़ा सा शीशा लगा है. जिससे आर-पार की चीजें नजर आ रही हैं और इसे देखिए दिखने में फ्रिज जैसी नजर आने वाली ये चीज असर में इस घर का दरवाजा है. 
 
देखिए घर का शानदार इंटीरियर किसी फाइव स्टार होटल के कमरे की तरह जरूरत की एक एक चीज मौजूद है यहां कमरा एक ही है पर रोजमर्रा की हर जरूरत के लिए ये काफी है.इसमें अलग से बेडरूम या डॉइंगरूम नहीं है पर सोने के लिए बिस्तर और साज सजावट की कमी नहीं. इस घर में टीवी है, फ्रिज है, फर्नीचर भी हैं.
 
सामान रखने के लिए सेल्फ और रैक भी बने हैं और तो और फिजिकल वर्कआउट का बंदोबस्त भी मौजूद है यहां. जिन्हें गार्डनिंग का शौक है उनके लिए इस घर के अंदर ही बगीचा भी है. कुल मिलाकर इस घर में कुछ भी फालतू नहीं, हर चीज इंसानी जरूरत और सहूलियत को ध्यान में रखते हुए डिजायन की गई है.
 
आपको बता दें कि ये मंगल ग्रह पर इंसानी बस्ती बसाने की अब तक की सबसे ऑथेंटिक कोशिश है. क्योंकि इससे पहले भी कई बार मंगल पर घर बनाने और वहां इंसानों को बसाने के दावे किए जा चुके हैं.. लेकिन अब तक हर दावा खोखला ही साबित हुआ है.
 

Tags

Advertisement