नई दिल्ली. इस पूरे हफ्ते हिंदुस्तान में काले धन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्जिकल स्ट्राइक सुर्खियों में रही. हिंदुस्तान के इतिहास में काले धन पर ये किसी भी सरकार का अब तक का सबसे बड़ा फैसला है. इस फैसले से आम लोगों को थोड़ी बहुत परेशानी जरुर हो रही है, लेकिन अगर भविष्य को देखेंगे तो ये फैसला आम और ईमानदार हिंदुस्तानी को बादशाह बना सकता है.
आपके बच्चों का भविष्य इस फैसले से उज्जवल हो सकता है. इस फैसले से बिजली 24 घंटे तक आ सकती है.आपका अपना मकान अब मुमिकन हो सकता है. ये तमाम सुविधाएं हैं जो आम हिंदुस्तानी से अब तक दूर थीं, लेकिन पीएम मोदी के एक फैसले से ये सब संभव है.आइये देखते हैं ये सब मुमकिन कैसे होगा.
पीएम मोदी ने बड़े नोटों पर जो पाबंदी लगाई है उसके पीछे एक बड़ा कारण भी है. उन्होंने एक ही झटके में पाकिस्तान की सारी चाल को नाकाम कर दिया.आतंकी संगंठनों को कंगाल कर दिया. क्या आपको पता है कि जब पीएम मोदी ने 500 और 1000 के नोटों पर बैन करने का ऐलान किया.
तो महज़ कुछ ही घंटों के अंदर उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था से लगभग 86 प्रतिशत मुद्रा बाहर कर दी यानि सिर्फ 14 फीसदी मुद्रा ही भारतीय बाज़ार में बची रही. इससे क्या फायदा हुआ. इससे आपके लिए आपके परिवार के लिए कितना बड़ा काम हुआ.