Advertisement

डोनाल्ड के ट्रंप कार्ड से क्यों परेशान है पाकिस्तान ?

इस हफ्ते बात उस हस्ती की जिसके पास दौलत और शौहरत तो बहुत पहले से थी लेकिन अब उसे बेपनाह ताकत भी हासिल हो गई है. हम बात कर रहे हैं अमेरिका के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की. ट्रंप जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी क्लिंटन को हराकर इतिहास रच दिया है.

Advertisement
  • November 12, 2016 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. इस हफ्ते बात उस हस्ती की जिसके पास दौलत और शौहरत तो बहुत पहले से थी लेकिन अब उसे बेपनाह ताकत भी हासिल हो गई है. हम बात कर रहे हैं अमेरिका के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की. ट्रंप जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी क्लिंटन को हराकर इतिहास रच दिया है.
 
ट्रंप अपनी विवादित शख्सियत के चलते हिलेरी से कमज़ोर उम्मीदवार माने जा रहे थे लेकिन अमेरिकी लोगों ने ट्रंप पर ना सिर्फ अपना भरोसा जताया बल्कि बेशुमार वोटों से उन्हें जिता भी डाला. डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने में अभी वक्त है लेकिन पाकिस्तान का दिल अभी से बैठा जा रहा है. पाक मीडिया में ट्रंप के नाम का हड़कंप मचा हुआ है.
 
पाकिस्तानी थिंकटैंक ट्रंप की जीत को पाकिस्तान के बुरे दिनों की शुरुआत बता रहे हैं. ट्रंप को लेकर चिंता चीन में भी कम नहीं है लेकिन पाकिस्तान की बेचैनी देखने लायक है. क्यों परेशान है पाकिस्तान ? दिखाते हैं आपको ट्रंप की शख्सियत विवादों और शोहरत को अजीब सा कॉकटेल है. उसमें बेशुमार ग्लैमर है. बेशुमार पैसा है, बेशुमार विवाद भी हैं.
 
ट्रंप के जीवन में जो कुछ भी है वो बेशुमार ही है. दिखाते हैं आपको ट्रंप आखिर हैं क्या चीज़ डोनाल्ड ट्रंप पर जितने हमले हुए उतने शायद अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में इससे पहले किसी दावेदार पर नहीं हुए होंगे. ट्रंप मुसलमानों और इस्लाम पर विवादास्पद बयान देते हैं फिर भी अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपना ट्रंप कार्ड माना, लेकिन डोनाल्ड का ट्रंप कार्ड भारत है जिसके साथ उनका कारोबारी रिश्ता भी हैं और दिल का रिश्ता भी है. डोनाल्ड के ट्रंप कार्ड से क्यों परेशान है पाकिस्तान जानिए इंडिया न्यूज के खास शो में.
 

Tags

Advertisement