Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी के बाद सबसे बड़ी हेराफेरी, देखिए कहां गया कालाधन ?

नोटबंदी के बाद सबसे बड़ी हेराफेरी, देखिए कहां गया कालाधन ?

नोटबंदी के बाद गंगा में बहाए जा रहे हैं नोट और रातभर खुली रही सोने की दुकानें. सूत्रों से खबर है कि बोरे में भरकर 500 और हजार के नोट लाए गए और दोगुनी रेट पर सोने खरीदकर लोग घर ले गए. कहा जा रहा कि 8 नवंबर की आधी रात को लोगों ने भारी मात्रा में सोना खरीदा.

Advertisement
  • November 12, 2016 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. नोटबंदी के बाद गंगा में बहाए जा रहे हैं नोट और रातभर खुली रही सोने की दुकानें. सूत्रों से खबर है कि बोरे में भरकर 500 और हजार के नोट लाए गए और दोगुनी रेट पर सोने खरीदकर लोग घर ले गए. कहा जा रहा कि 8 नवंबर की आधी रात को लोगों ने भारी मात्रा में सोना खरीदा.
 
काला धन कहां -कहां खपाए जाने का शक है. सूत्र बताते हैं कि काले धन से सबसे पहले सोने-चांदी की खरीदारी की गई. नोटबंदी के बाद रेल टिकटों की बिक्री 14 गुना बढ़ी. इसका मतलब है कि रेल की टिकटें ली गईं ताकि बाद में वापस कर ब्लैक को व्हाईट कर सकें. हवाई जहाज की टिकटें बुक कराई गईं, जिससे टिकट कैंसल कराकर ब्लैक को सफेद किया जा सके. इसके अलावा सरकार की नजर बैंको में जमा होने वाली बड़ी रकम पर भी है.
 
अनुमान के मुताबिक, जितना सोना पूरे साल में बिकता था, वो 8 नवंबर की रात सिर्फ 4 घंटे में ही बिक गया. आलम ये हुआ कि ज्वैलर्स का स्टॉक निपट गया और दुकानों पर ताले लटक गए. सोने की कीमतों में अचानक उछाल क्यों आया, उसकी सबसे बड़ी वजह यही बताई जा रही है. नोटबंदी के बाद से ही रेलवे की टिकट बुकिंग में भी अचानक उछाल आ गया. 
 
इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम में देखिए कहां गायब हुआ लोगों का कालाधन.

Tags

Advertisement