नई दिल्ली. मंगलवार को 500, 1000 के पुराने नोट बंद होने के बाद आज पहली बार बैंक खुले और जैसा अंदाजा था पूरे देश में पुराने नोटों को बदलने के लिए अफरा तफरी मची रही, जो अब भी जारी है. बता दें कि अगर आपका पैसा मेहनत से कमाया हुआ है, ईमानदारी का है तो घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. घबराहट में किसी के बहकावे में आकर आप अपनी जमापूंजी बर्बाद न करें
जैसा कि पहले से ही अंदेशा था आज सुबह से बैंकों में लंबी लंबी कतारें लगी रही. बैंक खुलने से पहले ही लोगों ने लाइन लगाकर अपना नंबर सुरक्षित कर लिया था. दिल्ली से लेकर चेन्नई तक और मुंबई से लेकर कोलकाता तक तमाम बैंकों की सभी शाखाओं में तस्वीर कमोवेश एक जैसी ही दिखी. बैंक के कैश काउंटर से शुरू होने वाली कतार बाहर सड़कों पर भी गोल गोल घूमने लगी.
इसके अलावा 2000 के नोट को आज पहली बार देश के आम लोगों ने हाथों में पकड़ कर महसूस की. हलांकि 500 की नई करेंसी आज नहीं आई. कहा जा रहा है कि जल्द ही इसे भी मार्केट में जारी किया जाएगा. इसके अलावा 1000 का नया नोट फिर बाजार में आने वाला है. आर्थिक मामलों के महासचिव शक्तिकांत दास ने आज इसकी जानकारी दी है.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो….