नई दिल्ली. आपने जापानी फाइट सूमो रेसलिंग के बारे में सुना होगा. इस फाइट में भारी-भरकम कद-काठी वाले पहलवान दांव आजमाते हैं. ये सूमो पहलवान अपनी ताकत के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. अब हिंदुस्तान के समंदर में मोदी के दर्जन भर सूमो फाइटर अपना जलवा दिखाने वाले हैं.
अब समंदर में चीन और पाकिस्तान की कोई चाल काम नहीं आएगी. हिंदुस्तान के खिलाफ हर साजिश मिट्टी में मिल जाएगी क्योंकि देश के दुश्मनों का दिल दहलाने आ रहे हैं मोदी के ये सुपर सुमो.
एम्फीबियस यूएस-2 जापान का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट है जो बहुत जल्द भारत का होने वाला है. इसकी खासियतें जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे. इस एयरक्राफ्ट के सामने लगे चार विशाल पंख इसे जमीन या समंदर कहीं से भी उड़ान भरने और लैंडिंग के लिए सक्षम बनाते हैं.
इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम में देखिए एम्फीबियस यूएस-2 की खासियत. वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरा शो.