Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बॉडर पर 24 घंटे किसी भी मौसम में काम करेगा ऑब्जर्वेशन सिस्टम ‘LORROS’

बॉडर पर 24 घंटे किसी भी मौसम में काम करेगा ऑब्जर्वेशन सिस्टम ‘LORROS’

बॉर्डर पर आ चुका है दहशतगर्दों का दुश्मन एक खुफिया कैमरा LORROS जो दुश्मनों के छक्के छुड़ा देगा . ये खुफिया कैमरा 24 घंटे किसी मौसम भी मौसम में काम कर सकता है. बता दें कि ये रिमोट से चलने वाला है ऑब्जर्वेशन सिस्टम है.

Advertisement
  • October 16, 2016 5:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. बॉर्डर पर आ चुका है दहशतगर्दों का दुश्मन एक खुफिया कैमरा LORROS जो दुश्मनों के छक्के छुड़ा देगा. ये खुफिया कैमरा 24 घंटे किसी मौसम भी मौसम में काम कर सकता है. बता दें कि ये रिमोट से चलने वाला ऑब्जर्वेशन सिस्टम है.
 
दुनिया के हर देश में नागरिकों, दस्तावेजों और खुफिया बातों की सुरक्षा की जिम्मेदारी एक एजेंसी की होती है जो बहुत ही शांत मगर शातिर तरीकों से निभा रही होती है. इन एजेंसियों में काम करने वाले लोग और तरीके आम लोगों को पता नहीं होते हैं. वैसे ही भारत की खुफिया एजेंसी ने बॉडर में खुफिया ऑब्जर्वेशन सिस्टम लगाया है.
 
ये ऑब्जर्वेशन सिस्टम बॉडर पर 24 घंटे किसी भी मौसम में काम करेगा. ये ऑब्जर्वेशन सिस्टम LORROS है. इसके नजर से कोई भी घुसपैठ करता आतंकी बच नहीं पाएगा. बता दें कि ये कैमरा पाकिस्तान की थर्ड जनरेशन का पोल खोलेगा. इंडिया न्यूज शो EXCLUSIVE REPORT में देखिए ऑब्जर्वेशन सिस्टम ‘LORROS’ की पूरी कहानी.
 
वीडियो पर क्लिक कर देखिए पूरा शो
 
 

Tags

Advertisement