नई दिल्ली. सरहद पार हिंदुस्तान का सबसे बड़ा ऑपरेशन शुरू होने जा रहा है. एक ऐसा ऑपरेशन जिससे पाकिस्तान की रूह कांप उठेगी और चीन के होश ठिकाने आ जाएंगे. हम बात कर रहे हैं स्वीडन के उस सूरमा की जो बहुत जल्द चीन और पाकिस्तान को दहलाने वाला है.
मोदी सरकार ग्रिपेन फाइटर जेट को हिंदुस्तान लाने की योजना पर काम कर रही है. इसके लिए बहुत जल्द मोदी सरकार स्वीडन के साथ एक बेहद अहम डील करने जा रही है
अभी कुछ दिन पहले जब भारत और फ्रांस के बीच राफेल फाइटर जेट की डील पक्की हुई तो पाकिस्तान को पसीने आ गए. उससे पहले अमेरिका से एफ-16 और रूस से सुपर सुखोई लड़ाकू विमानों के सौदे ने पाकिस्तान के साथ चीन को भी सकते में डाल दिया था और अब ग्रिपेन फाइटर जेट पर होने जा रही डील पाकिस्तान के ताबूत में आखिरी कील साबित हो सकती है.
इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम सच कहता हूं में देखिए भारत की किस ताकत से डरेगा पाकिस्तान.