नई दिल्ली. आज विजयादशमी है, यानी बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की विजय का पावन दिन. आज ही के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने असुरों के अधिपति रावण का वध कर तीनों लोकों को रावण के आतंक से मुक्ति दिलाई थी लेकिन जिस रावण का दशहरा के दिन शहर-शहर और घर-घर नाश किया जाता है वो रावण एक प्रकांड पंडित था.
एक वरदानी असुर जिसे कालजयी कहा जाता है. वो महाबली रावण जिसके बल से त्रिलोक थर-थर कापंते थे. वो रावण कैसे एक स्त्री की वजह से मारा गया, कैसे वानरों की सेना ने लंकेश की लंका को मिटटी मे मिला दिया, जिस रावण को अमरता का वरदान मिला, राम की कुंडली बनाने वाले रावण को क्या पहले से अपनी विनाश का पता था. हम हर साल विजय दशमी पर रावण का वध करते हैं क्या हम असुर राज्य रावण के रहस्यों से वाकिफ हैं.
इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम दशानन के दस रहस्य में देखिए रावण की जिंदगी से जुड़ी ऐसी बातें जिन्हें जानकर आप रह जाएंगे हैरान.