नई दिल्ली. जिस आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया उसे कैसे अंजाम दिया गया. आखिर कैसे पहुंचे आतंकी भारतीय सेना के कैंप तक इस बात की जानकारी होना सबसे जरूरी है.
तीन तरफ से पहाड़ियों से घिरे उरी इलाके पर इन आतंकियों की घुसपैठ का सबसे प्राइम लोकेशन माना जाता है. इन्हीं पहाड़ियों के बीच से झेलम नदी बहती है, जिसके जरिये आतंकियों ने रात के वक्त उरी सेक्टर में घुसपैठ की.
झेलम नदी के सहारे घाटी से निकलकर ऊपर आने वाले घुसपैठियों को रोकने के लिए सेना ने वहां फेंसिग कर रखी है लेकिन हमले की रात आतंकियों ने पूरी प्लानिंग के साथ फेंसिंग काट दी और भारत की सीमा में दाखिल हो गए.
इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम में देखिए उरी हमले की कहानी.