Advertisement

22 हजार फीट ऊपर जान देने की ऐसी सनक देखी है कहीं ?

दुनिया में ऐसे सनकियों की कमी नहीं है जिन्हें मौत से दो-दो हाथ करने का शौक है. वो हर दिन मौत की चढ़ाई करते हैं. जी हां, ऐसी चढ़ाई जिसमें या तो इंसान पहाड़ पर चढ़ाई कर ऊपर पहुंच जाता है या फिर बहुत ऊपर. जी हां इस शौक ने बहुत से सनकियों की जान ली है और कुछ को जिंदगी भर के लिए अपाहिज बनाकर छोड़ दिया.

Advertisement
  • September 11, 2016 11:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दुनिया में ऐसे सनकियों की कमी नहीं है जिन्हें मौत से दो-दो हाथ करने का शौक है. वो हर दिन मौत की चढ़ाई करते हैं. जी हां, ऐसी चढ़ाई जिसमें या तो इंसान पहाड़ पर चढ़ाई कर ऊपर पहुंच जाता है या फिर बहुत ऊपर. जी हां इस शौक ने बहुत से सनकियों की जान ली है और कुछ को जिंदगी भर के लिए अपाहिज बनाकर छोड़ दिया.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
जब मौत बुलाती है तो सिर्फ अंदाज बदलता है, अंजाम एक ही होता है. रोमांच की सनक के मारे कुछ सनकी खड़े पहाड़ों पर सीधी चढ़ाई करते हैं. जितना खड़ा पहाड़ क्लिफ क्लाइंबिंग के लिए उतनी मुफीद जगह. लेकिन ये ऐसा खतरनाक खेल है जिसमें जान सिर्फ एक रस्सी पर अटकी रहती है. वो रस्सी जो इनकी कमर से बंधी होती है. नॉयलॉन की ये रस्सी कभी जान बचाती है और कभी कभी ये फेल भी हो जाती है. 
 
अभी 2016 के ही अगस्त महीने में ऐसी ही एक चढ़ाई के दौरान एक 19 साल के लड़के की गिरकर मौत हो गई. थॉमस फेइफ्ली की 8 अगस्त को अमेरिका के कूकी सिटी में 12,800 फीट ऊंचे ग्रेनाइट पीक पर चढ़ते हुए गिर कर मृत्यु हो गई
 
इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम सनक में देखिए लोगों की अजीबो-गरीब सनक.

Tags

Advertisement