नई दिल्ली. अमेरिका का सबसे खतरनाक ड्रोन का नाम है प्रिडेटर गार्जियन यूएवी. आसमान का ये हैरतअंगेज फाइटर अब हिन्दुस्तान की ताकत बनने वाला है. इसके लिए अमेरिका के साथ डील करीब-करीब तय हो चुकी है. भारत और अमेरिका की इस डील से पहले ही पाकिस्तान में खलबली मच गई है और चीन का हौसला चरमराने लगा है.
प्रिडेटर के पराक्रम से अब हिन्दुस्तान का दुश्मन पाताल में भी पानी मांगेगा, क्योंकि जिस तरह इस एनिमेशन में ये ड्रोन आसमान में एक साथ कई फाइटर प्लेन को एक के बाद एक फूंकता जा रहा है, उससे साफ है कि टार्गेट चाहे आसमान में हो या जमीन पर वो प्रिडेटर के अचूक निशाने से बच नहीं सकता.
अमेरिका से आया मोदी का ये जासूस दुश्मन पर न सिर्फ नजर रखेगा बल्कि वक्त पड़ने पर उसका खात्मा करने से भी बिल्कुल नहीं चूकेगा. हिन्दुस्तान की सरहद का ये रखवाला अब पाकिस्तान और चीन की हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देगा.
इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम सच कहता हूं में देखिए ओबामा का बाज कैसे करेगा हिन्दुस्तान के दुश्मनों का शिकार.