नई दिल्ली. बीते करीब ढाई साल में हिन्दुस्तान ने सैन्य ताकत के मामले में कई मुल्कों को पीछे छोड़ दिया है. हिन्दुस्तान मेक इन इंडिया के तहत ऐसे ऐसे हथियार बना रहा है कि दुनिया देखकर हैरान है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना हिन्दुस्तान को इतना ताकतवर बना देने का है कि दुश्मन हमारी तरफ आंख उठाकर भी ना देख सके.
ऐसा करने के लिए ज़रूरी हैं कुछ ऐसे हथियारों का भारत आना जो दुनिया के सबसे बेहतरीन हथियारों में से एक हैं. ऐसे ही हथियारों में से एक है अमेरिका का घातक बैटल टैंक अबराम.
अबराम के बाद पीएम मोदी की कमान में दूसरा सबसे खतरनाक तीर है हॉवित्ज़र. हॉवित्ज़र इंडिया की नई तोप है. इस तोप ने चीन-पाकिस्तान में खलबली मचा दी है. इस तोप की वजह से हिन्दुस्तान की सैन्य ताकत में गजब का इजाफा होने जा रहा है. मोदी का ये दूसरा महानायक हॉवित्ज़र अमेरिका से जल्द आ रहा है.
भारत को दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क बनाना पीएम मोदी का सपना है और पीएम मोदी ने अपने इस सपने को पूरा करने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. जमीन से लेकर आसमान और समंदर की सरहद तक पीएम मोदी ने ऐसे इंतजाम किये हैं कि अब दुश्मन हिन्दुस्तान की तरफ आंख उठाकर नहीं देख पायेगा.
वीडियो पर क्लिक कर देखिए पूरा शो