Advertisement

अब समंदर में होगा शत्रु का शिकार

हिंद महासागर में शुरू होने वाला है हिंदुस्तान का 'ऑपरेशन काल'. एक ऐसा मिशन जो चीन का दम निकाल देगा और पाकिस्तान को घुटनों पर ला देगा. इस ऑपरेशन का नायक होगा वो महायोद्धा जो समंदर के अंदर और बाहर दोनों जगह दुश्मन पर करारा वार करेगा.

Advertisement
  • August 26, 2016 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. हिंद महासागर में शुरू होने वाला है हिंदुस्तान का ‘ऑपरेशन काल’. एक ऐसा मिशन जो चीन का दम निकाल देगा और पाकिस्तान को घुटनों पर ला देगा. इस ऑपरेशन का नायक होगा वो महायोद्धा जो समंदर के अंदर और बाहर दोनों जगह दुश्मन पर करारा वार करेगा.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
अब अगर कोई जंगी जहाज समंदर में हिन्दुस्तान की ताकत आजमाने आएगा तो उसका खात्मा हो जाएगा और अगर कोई दुश्मन समंदर के अंदर छिपकर साजिश करेगा तो उसका नामोनिशान मिट जाएगा.
 
समंदर के अंदर बारुदी सुरंग बिछाने का मतलब है कि अगर दुश्मन का कोई जहाज या पनडुब्बी भारत की समुद्री सीमा में अवैध तरीके से घुसने की कोशिश करेगी तो समंदर के अंदर ही ऐसा धमाका होगा कि उसके परखच्चे उड़ जाएंगे. बताते हैं आपको कि आईएनएस कलवरी को क्यों कहते हैं दुश्मन का काल ? इंडिया न्यूज शो अब समंदर में होगा शत्रु का शिकार. वीडियो पर क्लिक कर देखिए पूरा शो
 
 

Tags

Advertisement