नई दिल्ली. भगवान शिव का निवास स्थल कैलाश आज भी लोगों के लिए एक रहस्य ही है. आज भी लोगों को लगता है कि कैलाश पर्वत के कई ऐसे राज हैं जिनसे पर्दा नहीं उठा है.
कैलाश को एक्सिस मुंड भी कहा जाता है. मान्यता है कि इस पर्वत पर 500 अदृश्य योगी रहते हैं. बीते 500 सालों से ये योगी शिव की तपस्या करते हैं, लेकिन आज तक जो भी कैलाश पर्वत पर गया उसे न तो योगी दिखे और न ही कोई चमत्कार.
क्या आज भी कैलाश पर महादेव डमरू बजाते हैं. क्या वास्तव में कैलाश आकाश और पृथ्वी को जोड़ता है. क्यों यहां के कुछ घंटे हफ्तों के बराबर होते हैं. आपके ऐसे ही कई सवालों के जबाव मिलेंगे इंडिया न्यूज के खास शो नीला चांद में.