नई दिल्ली. उत्तरी पूर्व हिमालय का तवांग इलाका एक ऐसी सरहद है जो हमेशा सुलगती रहती है. जहां अक्सर सैनिकों का लहू खौलने लगता है. इस इलाके में किसी भी पत्रकार का जाना खतरे से खाली नहीं है, लेकिन इंडिया न्यूज़ का कैमरा वहां पहुंचा.
तवांग की इस धरती पर हमेशा ही खौफ का माहौल पसरा रहता है. इसकी वजह है चीन के वो फौजी जो कभी भी अपनी हद भूल कर हंगामा करने चले आते हैं. चीनी सैनिक हमेशा लोगों को डराने धमकाने पहुंच जाते हैं, लेकिन भारतीय सैनिक उन्हें मुंह तोड़ जवाब भी दे देते हैं.
तवांग का सरहदी इलाका काफी बड़ा है, लिहाजा इस पर ध्यान रखने के लिए सिर्फ थरमल एनर्जी कैमरे के भरोसे नहीं रहा जा सकता. सरहद के अलग-अलग हिस्सों में चीनी फौज क्या कर रही है इसके लिए पैदल पेट्रोलिंग करना भी बेहद जरूरी है. भारतीय फौजी भी सरहद पर पैदल पेट्रोलिंग किया करते हैं.
बता दें कि तवांग भारत और चीन के बीच एक बेहद ही विवादित मुद्दा रहा है. चीन तवांग को कब्जाना चाहता है. लंबे समय से चीन की तवांग पर निगाह है. इसलिए कई बार चीनी सेना तवांग पर हमला भी कर चुकी है.
इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम EXCLUSIVE REPORT में देखिए तवांग की सुलगती सरहद.