नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के कैराना में लोग अपना घर छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं. वहां रहने वाले लोग अपना पुश्तैनी घर तक छोड़ कर पलायन कर रहे हैं. कैराना के लोगों के मन में डर घर करता जा रहा है और इस डर की वजह है गैंगस्टर मुकीम काला. माना जा रहा है कि मुकीम के डर से ही लोग वहां से पलायन कर रहे हैं.
मुकीम काला का डर इतना ज्यादा है कि उसके बारे में कोई बात भी नहीं करता है. काला इस समय जेल में है और जेल से ही वह अपने गैंग को ऑपरेट करता है. पश्चिम उत्तर प्रदेश का कुख्यात बदमाश है काला. बता दें कि कैराना के इस हैवान के ऊपर हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, लूट, फिरौती के करीब-करीब 4 दर्जन मामले दर्ज हैं. इसमें से 35 आपराधिक मामले तो सिर्फ लूट के दर्ज हुए हैं.
काला हर उस व्यापारी की हत्या करवा देता है जो उसे रंगदारी देने से मना करता है. काला के गैंग में 60 से ज्यादा अपराधी शामिल हैं. बशर, अजरू, मुशाद, नीरज और अकबर मुकीम गैंग के शार्प शूटर हैं.
इंडिया न्यूज़ के खास शो खलनायक में देखिए कैराना के गुनहगार मुकीम काला के गुनाहों को.