कोलंबो. श्रीलंका में रामायण के सबूतों की खोज पर इंडिया न्यूज का सफर जारी है. लंका में अबतक जहां भी जाया गया वहां राम, सीता और रावण से जुड़े सबूत जगह-जगह दिखाई दिए. लेकिन लंका में रामायण से जुड़ा इतना कुछ मौजूद है कि उसे कुछ ही दिनों में समेट पाना नामुमकिन सा है.
रामायण का युद्धक्षेत्र, रावण का मंदिर, रावण का झरना और अशोक वाटिका के बाद ऐसी जगह पहुंचा गया जहां रावण का वध होने के बाद माता सीता को अग्नि परीक्षा देनी पड़ी थी. यकीन मानिए आज भी वहां जाकर 7000 साल पुराने उस समयकाल का अहसास होने लगता है.
इंडिया न्यूज के खास शो ‘लंका में राम’ में देखिए माता सीता को कहां देनी पड़ी थी अग्नि परीक्षा.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो