Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • डर्टी बाबा के आश्रम की बड़ी पड़ताल, यहां बनाता था मायाजाल

डर्टी बाबा के आश्रम की बड़ी पड़ताल, यहां बनाता था मायाजाल

महिलाओं को अपने जाल में फंसाने वाला बाबा परमानंद खुद को रुहानी ताकतों का बादशाह कहता था. वो खुद को तंत्र-मंत्र का बड़ा जानकार बताता था. उसका दावा था कि उसके दरबार से कोई खाली हाथ नहीं लौटता. इतनी ही नहीं बाबा ने बेऔलाद महिलाओं को अपनी जाल में फंसाने के लिए मायाजाल बुन लिया था.

Advertisement
  • May 27, 2016 3:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. महिलाओं को अपने जाल में फंसाने वाला बाबा परमानंद खुद को रुहानी ताकतों का बादशाह कहता था. वो खुद को तंत्र-मंत्र का बड़ा जानकार बताता था. उसका दावा था कि उसके दरबार से कोई खाली हाथ नहीं लौटता. इतनी ही नहीं बाबा ने बेऔलाद महिलाओं को अपनी जाल में फंसाने के लिए मायाजाल बुन लिया था.
 
उत्तर प्रदेश के इस अय्याश बाबा का नेटवर्क हिंदुस्तान से लेकर नेपाल और भूटान तक फैला था. इंडिया न्यूज़ ने इस बीच खास पड़ताल की है और इस डर्टी बाबा की एक डायरी मिली है जिसमें इसके काली करतूतों का लेखा-जोखा दर्ज है. इंडिया न्यूज की खास पेशकश में खास रिपोर्ट डर्टी बाबा की गुप्त डायरी.
 
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो

Tags

Advertisement